धमतरी :राजीव भवन में बजरंग दल के 8 लोगों का नामजद और अन्य के खिलाफ कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसमें पुलिस ने 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला 3 मई का है. बजरंग दल ने पुतला दहन और प्रदर्शन किया था. इस दौरान बजरंग दल ने गांधी मैदान में कांग्रेस का पुतला दहन की कोशिश की और पुलिस के साथ झूमाझटकी भी की थी. पुतला जलाने में नाकाम होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में घुसकर तोड़फोड़ की कोशिश की थी.
कर्नाटक के बयान के बाद विरोध :कर्नाटक में कांग्रेस ने बजरंग दल के खिलाफ टिप्पणी की है. जिसके बाद बजंरग दल में आक्रोश है. धमतरी में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने 3 मई को कांग्रेस का विरोध किया और शव यात्रा निकाली थी. गांधी मैदान में पुतला लाते ही बजरंग दल और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई थी.
Dhamtari : बजरंग दल के कार्यकर्ता गिरफ्तार - Bajrang Dal workers arrested
धमतरी में 3 अप्रैल को बजरंग दल ने कांग्रेस के राजीव भवन में घुसकर तोड़फोड़ की कोशिश की थी.जिसके बाद कांग्रेस ने बजरंग दल के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी.इस मामले में अब पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू की है.
ये भी पढ़ें- धमतरी में बजरंग दल ने कांग्रेस ने खोला मोर्चा
पुतला दहन नाकाम होने पर तोड़फोड़ :पुतला दहन नहीं करने देने से नाराजबजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस के राजीव भवन पहुंच गए और तोड़फोड़ की. जिसके बाद पुलिस ने बजरंगियों को राजीव भवन से बाहर निकाल दिया. लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. कांग्रेस ने कोतवाली थाना में बजरंग दल के 8 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवा दी. रिपोर्ट के बाद पुलिस ने धारा 147, 427, 452 के तहत अपराध दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.