धमतरीःधमतरी पुलिस ने रकम 4 गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले एक फर्जी बाबा और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बाबा बेहद ही शातिर तरीके से ठगी की घटना को अंजाम देता था और बाकायदा इसके लिए हाथ की सफाई का प्रशिक्षण भी लिया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
दरअसल थाना अर्जुनी इलाके के ग्राम खरतुली निवासी तरुण साहू ने 27 जुलाई 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कहा था कि परसतराई निवासी संतोष विश्वकर्मा अपने साथी संतराम जोशी और यादव नामक बाबा के साथ मिलकर रकम चौगुना करने की लालच देकर उनके 10 लाख रुपये काले कपड़े में बांधकर भाग गए. इस पर अर्जुनी थाना में धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था.
बाबा को पुलिस ने कवर्धा से लिया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के भीतर आरोपी संतोष विश्वकर्मा और संतराम जोशी को गिरफ्तार कर लिया था. जिन्होंने कथित यादव नामक बाबा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. लेकिन बाबा अब भी फरार था. पुलिस ने बाबा को पकड़ने के लिए टीम बनाई. टीम अलग-अलग स्थानों में लगातार छानबीन करती रही. इस दौरान मुख्य आरोपी तथाकथित यादव बाबा को पुलिस ने कवर्धा से गिरफ्तार कर लिया.