धमतरी में ऑटो रिक्शा यूनियन की हड़ताल धमतरी:एक दिन पहले ही आरटीओ ने शहर भर के ऑटो की जांच की. गाड़ी की फिटनेस से लेकर बीमा और तमाम दस्तावेजों की जांच की गई. जहां खामियां मिली, उस हिसाब से चालान काटा गया. लेकिन ऑटो वालो का आरोप है कि आरटीओ ने दस्तावेज ठीक होने के बाद भी मनमाने ढंग से चालान काट दिया. ऑटो वालो ने इस तरह की कार्रवाई बन्द करने की मांग की है.
ऑटो रिक्शा यूनियन ने आरटीओ दफ्तर का किया घेराव: परिवहन विभाग की कार्रवाई के बाद ऑटो चालक नाराज हो गए हैं और ऑटो सेवा बंद कर आरटीओ दफ्तर का घेराव किया है. ऑटो चालकों का आरोप है कि "कार्रवाई के दौरान परिवहन विभाग ने मनमाने ढंग से कार्यवाही की है. जबकि ऑटो चालक गरीब तबके के होते हैं, जो लंबा चौड़ा चालान पटाने में सक्षम नहीं रहते. उनकी ऑटो की किस्त भी इतनी रहती है कि वह बड़ी मुश्किल से ही अपना घर परिवार चलाते हैं."
यह भी पढ़ें:Youth Unemployed Union protest in Raipur: डूबान संघर्ष समिति की सरकार को चेतावनी, मांगें पूरी नहीं तो चुनाव नहीं !
दस्तावेज ठीक होने पर भी कार्रवाई करने के आरोप: ऑटो चालकों का यह भी आरोप है कि, "बहुत से ऐसे ऑटो ड्राइवरों पर भी कार्रवाई कर दी गई है, जिनके कागज वगैरह ठीक-ठाक थे और ऑटो चालक ऑनलाइन भी चालान पटा चुके थे. इसके बाद भी उन पर कार्रवाई की गई है." ऑटो चालकों ने परिवहन विभाग का घेराव कर मांग की है कि ऐसी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए, जिसके बाद आरटीओ विभाग से भी उन्हें आश्वासन मिला है।
कांकेर हादसे के चलते हो रही जांच: पिछले दिनों कांकेर जिले के कोरर में एक दर्दनाक हादसा हुआ था. ट्रक और ऑटो की भिड़ंत से करीब 8 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद पूरा प्रदेश शोक में डूब गया. वहीं लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है, जिसके मद्देनजर आरटीओ विभाग भी सक्रिय हुआ और वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की गई. जिसमें धमतरी के ऑटो को भी चेक किया गया. धमतरी आरटीओ ने बताया कि "जो भी कार्रवाई की गई है, वो जायज की गई है."