छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari Murder धमतरी में आदिवासी युवक की निर्मम हत्या - Dhamtari Murder

Dhamtari news धमतरी में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या पुरानी रंजिश को लेकर होना बताया जा रहा है. हत्या में शहर के कुख्यात बदमाश का हाथ होने की खबर है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. Youth killed in Dhamtari

Dhamtari Murder
धमतरी में युवक की निर्मम हत्या

By

Published : Apr 22, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Apr 22, 2023, 12:59 PM IST

धमतरी में युवक की निर्मम हत्या

धमतरी:शहर में शुक्रवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक का नाम योगेश नेताम है. वह ऑटो चलाकर अपना गुजारा कर रहा था. पुरानी रंजिश में हत्या होने की बात सामने आ रही है. युवक का कुछ दिनों पहले शहर के कुख्यात बदमाश के साथ विवाद हो गया था. इसी बात को लेकर शुक्रवार को 10 से 15 युवकों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.

विवाद के बाद हत्या: शुक्रवार को मकेश्वर वार्ड ऑडिटोरियम के पीछे रहने वाले युवक का शहर के कुख्यात बदमाश के साथ शराब दुकान के पास विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई हो गई. युवक किसी तरह वहां से निकल गया. लेकिन बदमाश के गुर्गों ने उसका पीछा करते हुए कारगिल उद्यान के पास उसे घेर लिया. उसके साथ हाथापाई और मारपीट करने लगे. इसी बीच आरोपियों ने अपने पास रखे हथियार और चाकू निकाले और उस पर वार कर दिया. 10 से 15 आरोपियों ने युवक पर ताबड़तोड़ हमला किया और फरार हो गए. चाकूबाजी में युवक बुरी तरह से घायल हो गया.

Bilaspur: बिरयानी सेंटर में अंडा नहीं देने पर दुकानदार को किया किडनैप

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: चाकूबाजी में घायल योगेश नेताम को राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर उसे बठेना अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हत्या की खबर लगने के बाद अस्पताल के बाहर और कोतवाली थाने के सामने योगेश के परिजन और मोहल्ले के लोग जमा हो गए. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. धमतरी एएसपी मेघा टेम्भूरकर ने बताया कि योगेश नेताम की हत्या के मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है. परिवार के लोगों को समझाया जा रहा है. आरोपियों की तलाश जारी है.

Last Updated : Apr 22, 2023, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details