धमतरी:आम तौर पर पुलिस थाने के नाम से लोग डर जाते हैं. आम और शरीफ लोग हमेशा यहीं दुआ करते हैं कि उन्हें कभी पुलिस थाना न जाना पड़े, लेकिन धमतरी जिले में एक ऐसा भी पुलिस थाना है, जहां लोग घूमना पसंद कर रहे हैं. दरअसल, कुरूद थाना अपने आकर्षक साज-सज्जा के लिए इन दिनों सुर्खियों में है. जहां लोग एक बार जरूर घूमना चाहते हैं.
कुरूद जिले का पहला ऐसा थाना है जिसे जन सहयोग से सजाया गया है. इसके निरीक्षण के दौरान पुलिस के आलाधिकारियों ने एक नई पहल की शुरूआत की है. आमतौर पर जिला मुख्यालय में होने वाले क्राइम मीटिंग को इस बार कुरूद थाने में रखा गया. जहां सभी थानों के निरीक्षक शामिल हुए.
दरअसल, साल के अंत में पुलिस कार्यालय में क्राइम मीटिंग लिया जाता है. जिसमें जिले के सभी थाना प्रभारियों की उपस्थित रहती है. इसमें क्राइम संबधित विषयों पर चर्चा किया जाता है, लेकिन इस बार ये बैठक जिला मुख्यालय में नहीं किया गया, बल्कि कुरुद थाना में ही किया गया. इस मीटिंग में जिले के सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं लंबित प्रकरणों को पूरा करने की सख्त हिदायत भी दी गई है.
पढ़ें: रायगढ़: केड़ार और चक्रधर नगर थाना का लोकार्पण, गृहमंत्री सहित पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
कोताही पर कड़ी कार्रवाई
इस मौके पर एसपी ने मीडिया के मुखातिब होते हुए कई सवालों के जवाब दिए. एसपी ने बताया कि पुलिस विभाग के कर्मचारियों के लिए आवास और बजट जल्द स्वीकृत होने की प्रक्रिया में है. इसके अलावा प्रशासनिक व्यवस्था के तहत तबादले और बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया जा रहा है. वहीं जिले में बल की कमी होने और भर्ती प्रक्रिया तक जवानों को कम उपलब्धता में अच्छे कार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके अलावा जुआ, सट्टा, नशीली दवाई सहित अवैध शराब पर कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी थाना प्रभारियों द्वारा कोताही बरती जाती है तो उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा.
पुलिस की बेहतर छवि बनाने के निर्देश
नए पदस्थापना के बाद कुरूद थाना प्रभारी द्वारा जन सहयोग से थाना का कायाकल्प किया गया है और अब इस थाने की सुंदरता देखते ही बनती है. हर कोई इस नए साज- सज्जा की तारीफ कर रहा है. निरीक्षण के दौरान एसपी बीपी राजभानू ने थाना प्रभारी के किए गए इस प्रयास की जमकर तारीफ की है. वहीं दूसरे थाना प्रभारियों को भी इससे सीखने की बात कही है. बहरहाल जिला पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू ने कुरूद पुलिस स्टाफ को बधाई देते हुए इसे लंबे समय तक बरकरार रखने की नसीहत दी है. साथ ही जनता के बीच पुलिस की बेहतर छवि बनाने के निर्देश दिए हैं.