धमतरी :धमतरी में व्यापारियों को दुकान में एक्सपायरी सामान बेचे जाने का एक फर्जी कॉल आने का मामला उजागर हुआ है. इसके बाद से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. कॉल आने के बाद बड़ी संख्या में व्यापारियों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर थानेदार से इस मामले की शिकायत की है.
दुकान सील होने की बात कह सेटलमेंट करने को कहा था
शिकायतकर्ता व्यापारियों ने बताया कि धमतरी जिले के दो व्यापारी मनोज किराना और न्यू ओम ट्रेडर्स के संचालक को किसी अज्ञात का कॉल आया. उसने दुकानदार से कहा कि एक महिला आपकी दुकान से सामान लेकर गई थी. सामान एक्सपायरी है, जिससे उस महिला के बच्चे की सेहत खराब हो गई है. वह अस्पताल में एडमिट है. महिला ने संबंधित विभाग में आपके द्वारा एक्सपायरी सामान बेचने की शिकायत कोर्ट में की है. अब आपकी दुकान सील होगी. अगर आप महिला से सेटलमेंट करते हैं तो कार्रवाई रोकी जा सकती है.