धमतरी:मगरलोड (भैसमुंडी) नगर पंचायत के मंडई में अज्ञात आरोपी ने तीन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
बीच बचाव कर रहे थे युवक
पुलिस के मुताबिक मगरलोड नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 के तीन युवक शाम करीब 7 बजे भैसमुंडी के मंडई में घूमने गए थे. मंडई में हो रहे झगड़े को शांत कराने के लिए ढालेंद्र ध्रुव, कृपा राम ध्रुव और अन्य साथी खिलेश निषाद प्रयास कर रहे थे. तभी भीड़ में किसी ने तीनों युवकों पर बटंची चाकू से हमला कर दिया. पुलिस अज्ञात आरोपी पर अपराध कायम कर जांच कर रही है.
आरोपी की तलाश में पुलिस
घटना में ढालेंद्र ध्रुव के दांए हाथ में चोट आई है. साथ ही आरोपी ने उनके भाई की पीठ पर आधा चाकू घुसा दिया. उनके साथी को भी चोट आई है. घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया. जहां घायलों का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.