छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में शौक पूरा करने एएसआई ने सरकारी नौकरी छोड़ी - बाइक राइडर संजय लांजे

शौक अगर जुनून की हद तक चला जाए तो ये इंसान से कुछ भी करवा सकता है. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संजय लांजे ने भी अपना शौक पूरा करने के लिए सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया.

bike rider sanjay lanje
बाइक राइडर संजय लांजे

By

Published : Sep 2, 2022, 2:23 PM IST

धमतरी:धमतरी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां सहायक उप निरीक्षक ने अपनी सरकारी नौकरी सिर्फ इसलिए छोड़ दी क्योंकि उन्हें लॉन्ग डिस्टेंस की सोलो बाइक राइड करनी थी. वीआरएस लेने के बाद अब संजय अपनी स्पोर्ट्स बाइक से लद्दाख के सफर पर निकलेंगे और अपना बाइक राइडिंग का जूनून पूरा करेंगे.

धमतरी में शौक पूरा करने एएसआई ने सरकारी नौकरी छोड़ी

यह भी पढ़ें:कर्मचारी अधिकारियों की हड़ताल खत्म होने पर संशय बरकरार !

संजय लांजे को शुरू से बाइक राइडिंग का शौक : संजय लांजे को शुरू से बाइक राइडिंग का शौक रहा है. जब कभी भी उनकी छुट्टी मंजूर होती थी, वो धमतरी से गोवा और जगन्नाथपुरी जैसी जगहों के लिए अपनी बाइक पर निकल जाते थे. लेकिन पुलिस विभाग में छुट्टी मिलना आसान नहीं होता. ऐसे में संजय को हमेशा अपने शौक से समझौता करना पड़ता था .

शौक पूरा करने के लिए एएसआई पद से इस्तीफा:बाइक राइडर संजय बताते हैं कि ''मैं अपनी बाइक से केवल 24 घंटे में धमतरी से गोवा पहुंच गया था. अब ज्यादा एडवेंचर करना चाहता हूं. तमन्ना है कि बाइक से लद्दाख का सफर किया जाए. फिर दक्षिण भारत की सैर की जाए. इस लंबे और खतरनाक सफर के लिए लंबी छुट्टी मिलना संभव नहीं था. लिहाजा शौक से रिश्ता बनाए रखने के लिए नौकरी से ही नाता तोड़ने का फैसला किया.''

रिटायरमेंट के बाद नया जीवन, नया लक्ष्य: संजय लांजे कहते हैं नौकरी और शौक एक साथ पूरे नहीं हो रहे थे. अब वीआरएस लेने के बाद नया जीवन और नया लक्ष्य के लिए समय देंगे. पुलिस में संजय ने बतौर आरक्षक भर्ती ली थी. फिलहाल वो एएसआई के पद पर थे. 34 साल की नौकरी के बाद अभी 7 साल की सेवा और बची थी.

सम्मान के साथ विदाई: धमतरी एसपी कार्यालय में संजय लांजे को सम्मान के साथ सेवानिवृत्ति दी गई. धमतरी एसपी ने संजय को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details