छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क हादसा: दर्द से बिलखते युवकों की ASI ने ऐसे बचाई जान - सिहावा एएसआई गेंदलाल साहू

धमतरी के सिहावा इलाके में पुलिसकर्मी तीन बाइक सवार घायल युवकों को लेकर फरिश्ता बन गए. बाइक सवार युवक सूनसान इलाके में दर्द से तड़प रहे थे. एएसआई और आरक्षक ने युवकों को प्राइवेट कार से अस्पताल पहुंचाया. पुलिसकर्मियों की तारीफ हो रही है.

asi-ballalal-sahu-saved-life-of-three-youths-injured-in-road-accident-in-dhamtari
दर्द से बिलखते युवकों की ASI ने बचाई जान

By

Published : Feb 23, 2021, 2:46 AM IST

धमतरी:कहते हैं जिसका कोई नहीं होता, उसका फरिश्ता होता है. ऐसा ही एक मामला सिहावा थाने क्षेत्र में देखने को मिला. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों की पुलिस ने मदद की. पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया.

दर्द से बिलखते युवकों की ASI ने बचाई जान

कोरबा : टिकट नहीं मिला तो बना लिया खुदकुशी का प्लान, पुलिस ने बचाई जान

सिहावा एएसआई गेंदलाल साहू ने बताया कि लगभग शाम 7 बजे सीता नदी पुल के पास दो बाइक में भिड़ंत हो गई. दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गए. बाइक सवार दर्द से तड़प रहे थे. तभी एएसआई और आरक्षक युवकों के लिए फरिश्ता बनकर पहुंच गए. इलाका सूनसान था. कोई मदद करने वाला नहीं दिख रहा था. पुलिस ने युवकों की जान बचाई.

सड़क हादसे में घायल युवक
सड़क हादसे में घायल युवक

सब्जी मार्केट पहुंचे बंदर के बच्चे को लगा करंट,पुलिस ने बचाई जान

ASI ने प्राइवेट कार से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

सिहावा एएसआई गेंद लाल साहू ने बताया कि वे आरक्षक सनपत कुमार मंडावी के साथ विभागीय दौरा से वापस लौट रहे थे. तभी बाइक सवार सड़क पर गिरे पड़े थे. बाइख सवार युवक खून से लथफत दिख रहे थे. एएसआई गेंद लाल साहू ने आरक्षक को गाड़ी राकने को कहा. पुलिस ने तीनों युवकों को प्राइवेट कार से अस्पताल पहुंचाया. घायलों के परिजनों से संपर्क किया. बाइक सवार घायल युवकों का इलाज जारी है.

ASI ने सड़क हादसे में घायल युवकों की बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details