छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरी जनपद पंचायत: कांग्रेस के अशोक सोम अध्यक्ष, तो उपाध्यक्ष पद पर BJP छोड़ने वाले जीते - नगरी जनपद पंचायत

धमतरी के नगरी जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हो गया. कांग्रेस के अशोक सोम अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए, वहीं उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश बघेल ने कब्जा जमाया.

नगरी जनपद पंचायत

By

Published : Jun 3, 2019, 8:18 PM IST

धमतरी:नगरी जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हो गया. भाजपा के बहिष्कार के बीच हुए चुनाव में कांग्रेस के अशोक सोम अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए, तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश बघेल ने कब्जा जमाया.

नगरी जनपद पंचायत

नगरी जनपद पंचायत के 21 सदस्यों ने जनपद अध्यक्ष पिंकी शिवराज शाह और उपाध्यक्ष रामदयाल साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसके बाद 13 मई को नगरी जनपद पंचायत सभाकक्ष में अविश्वास प्रस्ताव सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें अध्यक्ष पिंकी शिवराज शाह और उपाध्यक्ष रामदयाल साहू को करारी हार के बाद अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था.

भाजपा ने किया था चुनाव का बहिष्कार
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी छीने जाने के बाद खाली पद की पूर्ति के लिए सोमवार नगरी जनपद में चुनाव का आयोजन किया गया. बीजेपी इलेक्शन के पक्ष में नहीं थी. लेकिन भाजपा के बहिष्कार का चुनाव पर फर्क नहीं पड़ा.

निर्विरोध निर्वाचित हुए सोम
21 जनपद सदस्य तय वक्त पर पहुंचे, जिसके बाद कांग्रेस के अशोक सोन ने अध्यक्ष पद के नॉमिनेशन फाइल किया. सोम के अलावा किसी और ने दावेदारी पेश नहीं की. ऐसे में नामांकन समय समाप्त होने के बाद अशोक सोम को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया.

जीतने पर मनाया जश्न
अध्यक्ष के चुनाव के बाद उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें भाजपा से निष्कासित किए गए जनपद सदस्य मुकेश बघेल ने नामांकन भरा था. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने वाले मुकेश बघेल के समर्थन में सभी सदस्यों ने सहमति जताई. इसके साथ ही मुकेश बघेल ने उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया. जनपद में हुए इस चुनाव को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुईं थी. जीतने वालों ने जमकर जश्न मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details