धमतरी:धमतरी के बहुप्रतीक्षित ट्रामा सेंटर की मांग को मंजूरी मिल गई है, जिससे जिले वासियों में खुशी की लहर है. अब सड़क हादसों में घायल लोगों को समय पर इलाज मिलने से जान नहीं गंवानी पडेगी. शासन ने 4 करोड़ 37 लाख की स्वीकृति दी है, जिससे जिला अस्पताल के न्यू वार्ड में ट्रामा सेंटर स्थापित किया (Approval for demand of trauma center in Dhamtari ) जाएगा.
कई लोगों की रास्ते में हो जाती थी मौत:दरअसल, धमतरी बस्तर का प्रवेश द्वार है, जिसके कारण भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. इसके साथ ही जिले में स्थित महानदी में रेत खदान संचालित होता है. ऐसे में रेत लेने आसपास जिले के हाइवा वाहन बड़ी संख्या में यहां पहुंचती है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती है. जगदलपुर से रायपुर के बीच करीब 300 किलोमीटर में एक भी ट्रामा सेंटर नही था. आसपास 50 किलोमीटर की जद में होने वाले हादसों के बाद घायलों को धमतरी ही लाया जाता है. लेकिन जिले के सरकारी अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं होने से घायलों को रायपुर स्थित बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाता है. इस दौरान कई घायलों की रास्ते में ही मौत हो जाती है.