छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी की शहनाई में चुनावी बिगुल, विवाह कार्ड में लिखा- न जाति पे न धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे - cg news

अजय ने शादी के कार्ड पर वोट देने की अपील करते हुए स्लोगन छपवाया है. इसमें लिखा है कि न जाति पे, न धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे, आओ सब मिलकर करें मतदान.

अजय ने शादी के कार्ड पर वोट देने की अपील की

By

Published : Apr 14, 2019, 11:22 PM IST

धमतरी: विवाह में शादी कार्ड को आकर्षक बनाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, ताकि शादी का कार्ड सबसे अलग और खूबसूरत दिखे. धमतरी का एक परिवार ऐसा भी है जो कार्ड की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रंग और डिजाइन के माध्यम से नहीं बल्कि लोगों से मतदान करने की अपील कर लोगों के बीच आकर्षक केंद्र बने हुए हैं.

अजय ने शादी के कार्ड पर वोट देने की अपील की

धमतरी के देवांगन परिवार चुनाव को ध्यान में रखते हुए शादी का जश्न मना रहे हैं. बता दें कि 23 अप्रैल को भागवत देवांगन के पुत्र अजय देवांगन का विवाह है. अपने शादी के लिए अजय ने जो कार्ड छपवाया है, उसमें उन्होंने वोट देने की अपील करते हुए स्लोगन छपवाया है. इसमें लिखा है कि न जाति पे, न धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे, आओ सब मिलकर करें मतदान. यही वजह है कि ये शादी का कार्ड इन दिनों सुर्खियों में है.

दूल्हे के पिता और भाई ने चुनाव को देखते हुए महमानों को बड़ी नेक सलाह दी है और शादी के साथ-साथ चुनाव पर भी ध्यान देने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details