धमतरी:राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज जिले के दौरे पर हैं. करीब 11 बजे सड़क मार्ग से होते हुए आनंदीबेन धमतरी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने जिले के गुजरा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 में महिलाओं और बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. यहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उनमें चॉकलेट भी बांटी.
आज धमतरी दौरे पर राज्यपाल, बच्चों से मिलकर बांटी चॉकलेट - मॉडमसिल्ली बांध
आज धमतरी दौरे पर हैं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. मॉडमसिल्ली बांध और गंगरेल बांध का लेंगी जायजा.
मॉडमसिल्ली बांध देखने जाएगी आनंदीबेन
आनंदीबेन आज दिनभर धमतरी दौरे पर रहेगी. बताया जा रहा है कि आनंदीबेन मॉडमसिल्ली बांध देखने भी जाएंगी. बता दें कि मॉडमसिल्ली बांध के गेट हवा और पानी के दबाव से खुद ब खुद खुल जाते हैं. अंग्रेज शासनकाल में इसे इंग्लैंड की इंजीनियर मैडम सिली ने अपने देख-रेख में बनाया था.
पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं का लेंगी जायजा
आनंदीबेन पटेल प्रदेश के सबसे बड़े बांध पं.रविशंकर जलाशय का भी दौरा करेंगी और पर्यटकों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेंगी. बता दें कि वाटर स्पोर्ट्स और वुडन कॉटेज सहित एडवेंचर कैंप सुविधाओं के कारण गंगरेल बांध में इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं. इस बीच आनंदी आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी माता का दर्शन कर उनका भी आशीर्वाद लेंगी.
: