छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरीः भीषण गर्मी के कारण प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, बचाव के लिए सुझाव ये उपाय

एक सप्ताह पहले तक जिले का तामपान 36 डिग्री के आस-पास था. भीषण गर्मी के चलते सुबह से ही गर्म हवाएं चलने लगती हैं. वहीं दोपहर में यह हवाएं लू में तब्दील हो जा रही है.

भीषण गर्मी के कारण प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

By

Published : May 5, 2019, 5:23 PM IST

धमतरीः जिले का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. भीषण गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

भीषण गर्मी के कारण प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

एक सप्ताह पहले तक जिले का तामपान 36 डिग्री के आस-पास था. भीषण गर्मी के चलते सुबह से ही गर्म हवाएं चलने लगती हैं. वहीं दोपहर में यह हवाएं लू में तब्दील हो जा रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं.

जारी हुआ अलर्ट
गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं. लू से बचने के लिए जिला स्वास्थ्य महकमे ने अलर्ट जारी किया है. लू से बचने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने अनावश्यक धूप में न निकलने की सलाह दी है. विभाग ने घर से निकलने के पहले खाना या पानी पीकर, सिर को टोपी और गमछे से ढंकने, आंखों पर चश्मा और समय-समय पर पानी पीने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details