छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद धमतरी में अलर्ट - बालोद में बर्ड फ्लू

छत्तीसगढ़ में भी अब बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. इसे देखते हुए बालोद से लगे धमतरी जिले में अलर्ट जार कर दिया गया है. जिले के सभी पोल्ट्री फार्म को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

alert in dhamtari
धमतरी में अलर्ट

By

Published : Jan 17, 2021, 3:15 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ में भी अब बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. बालोद जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अब पड़ोसी जिला होने के कारण धमतरी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. पशु चिकित्सा विभाग का अमला अब जिले के तमाम पोल्ट्री फार्मो में मुर्गियों की जांच कर रहे हैं. वहीं मुर्गियों के जांच सैंपल भी भेज रहे हैं.

धमतरी में अलर्ट

पढ़ें:बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद हाई अलर्ट पर प्रशासन

धमतरी जिले से सटे बालोद के गिधाली के फार्म हाउस में 5 मुर्गियों में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हो गई है. राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल की लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद यहां खलबली मच गई है. इसे देखते हुए धमतरी जिले के सभी पोल्ट्री फार्म वालों को मुर्गियों की निगरानी करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. मुर्गियों को असामान्य देखते ही रिपोर्ट देने को कहा गया है. वहीं बीमार मुर्गियों को किसी भी स्थिति में बिक्री के लिए भेजने से मना कर दिया गया है.

पढ़ें:बालोद: बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों को दफनाया गया

सर्वे कर रही टीम

पशु चिकित्सा विभाग की एक जांच टीम बीते कुछ दिनों से जिले के पोल्ट्री फार्मों का सर्वे कर रही है. सर्वे के दौरान टीम मुर्गियों के जांच सैंपल भी ले रही है. टीम का कहना है कि जिले में अभी तक बर्ड फ्लू की शिकायतें नहीं मिली है. लेकिन ऐहतियात के तौर पर जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. वहीं पोल्ट्री फार्म संचालकों को सावाधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details