धमतरी: छत्तीसगढ़ में भी अब बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. बालोद जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अब पड़ोसी जिला होने के कारण धमतरी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. पशु चिकित्सा विभाग का अमला अब जिले के तमाम पोल्ट्री फार्मो में मुर्गियों की जांच कर रहे हैं. वहीं मुर्गियों के जांच सैंपल भी भेज रहे हैं.
पढ़ें:बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद हाई अलर्ट पर प्रशासन
धमतरी जिले से सटे बालोद के गिधाली के फार्म हाउस में 5 मुर्गियों में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हो गई है. राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल की लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद यहां खलबली मच गई है. इसे देखते हुए धमतरी जिले के सभी पोल्ट्री फार्म वालों को मुर्गियों की निगरानी करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. मुर्गियों को असामान्य देखते ही रिपोर्ट देने को कहा गया है. वहीं बीमार मुर्गियों को किसी भी स्थिति में बिक्री के लिए भेजने से मना कर दिया गया है.