धमतरी:विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है.इस बीच नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने कहा है कि, " पहले राहुल गांघी और प्रियंका गांघी अपनी जाति के बारे में बताए. फिर जनगणना की बात करें.
Caste Census In Dhamtari: जातिगत जनगणना पर अजय चंद्राकर का बड़ा बयान, कहा- अपनी जाति का पहले पता लगाए कांग्रेस
caste census in dhamtari:धमतरी में चुनावी प्रचार में शामिल हुए अजय चंद्राकर ने जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंन कहा कि पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपनी जाति का पता लगाए.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 26, 2023, 11:10 PM IST
राहुल और प्रियंका के जाति पर किया कटाक्ष: दरअसल, गुरुवार को धमतरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू के पक्ष में अजय चंद्राकर चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे. यहां पुरानी मंडी प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन में वो शामिल हुए. इस दौरन उन्होंने जातिगत जनगणना को कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा, "पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपनी जाति के बारे में बताए फिर जातिगत जनगणना की बात करे. भूपेश सरकार बताए कि किस बैंक के कर्ज माफी करेंगे. क्योंकि पिछली बार उन्होंने कर्ज माफी के नाम से किसानों से धोखा किया था. सिर्फ सहकारी बैंक के ही कर्ज माफ किए. गुरुमुख सिंह होरा को भाजपा में आने का खुला निमंत्रण है. कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में फर्जी मुठभेड़ में बेगुनाह आदिवासी मारे जा रहे है."
बता दें कि धमतरी की पुरानी मंडी में भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित थी, जिसमें अजय चंद्राकर शामिल हुए. इस मौके पर बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही जातिगत जनगणना को लेकर राहुल और प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया. वहीं, अजय चंद्राकर के बयान पर अब तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने अब तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है.