धमतरी: नगर निगम धमतरी के महापौर सीट पर काबिज होकर कांग्रेस ने बीजेपी का 135 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं बीजेपी नेताओं ने नतीजों के बाद आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने खरीद-फरोख्त करके निगम की सत्ता हथियाई है. इधर ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह का माहौल है.
अजय चंद्रकार का कांग्रेस पर वार नए साल 2020 में धमतरी में कांग्रेस ने वह कर दिखाया जो उनके पहले 135 साल में नहीं हो पाया था. धमतरी नगर निगम में पहली बार सत्ता पर कांग्रेसी काबिज हुए. इतना ही नहीं महापौर और सभापति दोनों के उम्मीदवारों को उम्मीद से ज्यादा वोट मिले. मतलब कांग्रेस यहां बीजेपी के भी पार्षद को तोड़ने में कामयाब रही. इसके साथ ही विजय देवांगन धमतरी के नए महापौर हो गए और अनुराग मसीह सभापति की जिम्मेदारी संभालेंगे. कांग्रेस ने इसे अब अपनी ऐतिहासिक कामयाबी बताई है.
कांग्रेस में खुशी, बीजेपी में मायूसी
पार्षदों के शपथ ग्रहण से लेकर महापौर चयन तक बीजेपी और कांग्रेस के आला नेता निर्वाचन स्थल के पास ही बने रहे. जैसे ही कांग्रेस की जीत की खबर बाहर आई, वैसे ही आतिशबाजी, ढोल-नगाड़े के साथ नाच-गाना शुरू हो गया. वहीं बीजेपी के खेमे में मायूसी का नजारा था.
देखें- 135 साल बाद धमतरी नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा
अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
धमतरी की कमान संभालने वाले अजय चंद्राकर ने अपनी हार तो स्वीकारी, लेकिन आरोप लगाया कि, 'निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष प्रणाली लागू करने के पीछे कांग्रेस का इरादा हॉर्स ट्रेडिंग का ही था. जिसमें वह कामयाब रही.' क्रॉस वोटिंग के सवाल पर चंद्राकर ने कहा कि, 'यह एक गंभीर मामला है जिसमें समीक्षा के बाद कार्रवाई होगी.'