छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari child labor case: धमतरी में पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर, दो बेटों के अपहरण के बाद रोते रहे पिता - धमतरी बाल मजदूरी का मामला

Dhamtari child labor case: धमतरी में दो लड़कों का अपहरण हो गया. पीड़ित पिता ने पुलिस पर मामला दर्ज न करने का आरोप लगाया. हालांकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों को खोज लिया जाएगा.

Dhamtari kidnapping case
धमतरी अपहरण मामला

By

Published : Mar 29, 2022, 10:44 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 7:41 AM IST

धमतरी: जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के दो बेटों का अपहरण हो गया, लेकिन थाने में एफआईआर नहीं लिखी गई. ये गंभीर आरोप दो बेटों के पिता शिव कुमार ध्रुव ने अकला डोंगरी थाना पर लगाए हैं. मिडिया से चर्चा करते हुए पीड़ित पिता रो पड़ा. उसने अपने दोनों बेटों को वापस लाने की गुहार लगाई. इधर, मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चों को जल्द खोज लिया जाएगा.

धमतरी में पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर

दरअसल, अकला डोंगरी थाना के कोलियारी गांव में रहने वाला शिव कुमार ध्रुव धमतरी में रह कर काम करता है.जबकि उसका परिवार गांव में रहता है. जिसमें उसके 15 और 17 साल के दो बेटे भी है. शिव कुमार ने बताया कि एक दिन जब वह अपने गांव गया तो उसके दोनों बेटे लापता थे. पूछताछ से पता चला कि महाराष्ट्र के मजदूर ठेकेदार आए थे. जो गांव के बच्चों को बाल मजदूरी के लिए लेकर गया है. उसी ने उसके बच्चों को भी लेकर गए है.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 30 मार्च को आएंगे छत्तीसगढ़, चंदन यादव और सप्तगिरी उल्का भी होंगे साथ

शिव कुमार ने इसकी शिकायत संबंधित थाना अकला डोंगरी में करवाने गया. तब उसे पुलिस वालों ने बैरंग वापस भेज दिया. शिव कुमार अब अपने बच्चो को याद कर कर के रोता रहता है. उनकी तस्वीर हाथों में लेकर घंटों बैठे रहता है. उसे उम्मीद है कि उनके दोनों बच्चे जल्द वापस आ जाये, लेकिन शिवकुमार का कहना है कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है.

बहरहाल इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर और एसपी से भी की गई है. धमतरी पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बच्चों को लाने एक टीम महाराष्ट्र भेज दी गई है.

Last Updated : Mar 30, 2022, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details