धमतरी: जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के दो बेटों का अपहरण हो गया, लेकिन थाने में एफआईआर नहीं लिखी गई. ये गंभीर आरोप दो बेटों के पिता शिव कुमार ध्रुव ने अकला डोंगरी थाना पर लगाए हैं. मिडिया से चर्चा करते हुए पीड़ित पिता रो पड़ा. उसने अपने दोनों बेटों को वापस लाने की गुहार लगाई. इधर, मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चों को जल्द खोज लिया जाएगा.
दरअसल, अकला डोंगरी थाना के कोलियारी गांव में रहने वाला शिव कुमार ध्रुव धमतरी में रह कर काम करता है.जबकि उसका परिवार गांव में रहता है. जिसमें उसके 15 और 17 साल के दो बेटे भी है. शिव कुमार ने बताया कि एक दिन जब वह अपने गांव गया तो उसके दोनों बेटे लापता थे. पूछताछ से पता चला कि महाराष्ट्र के मजदूर ठेकेदार आए थे. जो गांव के बच्चों को बाल मजदूरी के लिए लेकर गया है. उसी ने उसके बच्चों को भी लेकर गए है.