धमतरी:आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन है. त्योहारों के आते ही दुकानदार ज्यादा कमाई के चक्कर में मिलावटखोरी शुरू कर देते हैं, लेकिन इसको लेकर जिला प्रशासन ने अभी तक जांच शुरू नहीं की है, जिससे लोगों में चिंता बनी हुई है.
बता दें कि धमतरी में करीब 6 से 7 बड़ी दुकानें हैं. जहां न सिर्फ शहर के लोग बल्कि आस- पास के गांवों से भी लोग त्योहारों के अवसर पर मीठा खरीदने आते हैं. जाहिर है किसी भी पर्व में कई क्विंटल मिठाइयों की बिक्री धमतरी में होती है. इसमें से 80 फीसदी मिठाइयां मावा से ही बनती है. इसके बाद भी प्रशासन सुस्त पड़ा है.