धमतरी: धमतरी से लगे पोटियाडीह गांव में एक विवादित जमीन पर बने मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया. जानकारी के अनुसार इस मकान में 7 लोग बरसों से रह रहे थे. इस जमीन का विवाद लंबे अरसे से कोर्ट में चल रहा है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद दुधमुहे बच्चे के साथ पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. फिलहाल प्रशासन ने परिवार को सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया है.
"परिवार ने लगाई न्याय की गुहार":प्रभावित परिवार ने अब धमतरी तहसील कार्यालय और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है. परिवार की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि "जमीन का विवाद कोर्ट में है जिसका फैसला होना बाकी है. ऐसे में बिना नोटिस दिए कार्रवाई कर दी गई."
"कानून के दायरे में उठाया गया कदम": इस मामले में धमतरी एसडीएम ने बताया कि "जो भी कदम उठाया गया है. वह न्यायालयीन प्रक्रिया और नियम कानून के दायरे में उठाया गया है."
ये है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार ग्राम पोटियाडीह के तुलसी ढीमर का गांव के एक व्यक्ति के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम और पुलिस कब्जा हटाने पहुंची. जहां कच्चे मकान को बुल्डोजर से हटाया गया. पीड़ित परिवार न्याय के लिये तहसील, कलेक्टोरेट और थाने का चक्कर काट रहा है. ग्राम पोटियाडीह के तुलसीराम ढीमर अपने पिता कृष्ण कुमार पत्नी बसंती, भाई यशवंत और बहन के साथ गांव में कच्चा मकान बनाकर जीवन यापन कर रहा था.