छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari : मगरलोड में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई - कुरुद एसडीएम

धमतरी के मगरलोड में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.ग्राम पंचायत मोहंदी में करीब 80 जगहों पर कब्जा हुआ था. जिसे नोटिस के बाद प्रशासन ने हटा दिया.

Dhamtari  latest news
मगरलोड में प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाया

By

Published : Apr 5, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 7:45 PM IST

मगरलोड में प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाया

धमतरी :मगरलोड ब्लॉक के मोहंदी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर, लोगों ने 80 जगहों पर दुकान और मकान बनाए थे. पंचायत और तहसीलदार की तरफ से कब्जाधारियों को कई बार नोटिस दिया गया. लेकिन इसका जवाब नहीं मिला. जिसके बाद तहसीलदार ने अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए.

अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई : बुधवार को कुरुद एसडीएम, मगरलोड तहसीलदार और भारी संख्या में पुलिस बल की टीम मोहंदी गांव पहुंची. सभी 80 अवैध निर्माणों पर प्रशासनिक टीम का बुलडोजर चला. इस दौरान कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाओ दस्ते से बहस भी की. लेकिन अतिक्रमण हटाओ दस्ते पर इसका कोई असर नहीं हुआ. एक-एक करके सारी जगहों से अतिक्रमण हटाया गया.

अतिक्रमण हटाने का दिया था नोटिस : मगरलोड के ग्राम पंचायत मोहंदी में अवैध निर्माण और कब्जा धड़ल्ले से चल रहा था. छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 के तहत अतिक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने के आदेश पारित किए गए थे. जिसमें तीस मार्च तक का समय दिया गया था.लेकिन तय दिनांक तक किसी ने कब्जा नहीं हटाया.लिहाजा प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जे को मुक्त कराया.

ये भी पढ़ें-अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक अमले ने की कार्रवाई

कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई : इस बारे में मगरलोड के तहसीलदार गेंद लाल साहू ने बताया कि '' मोहंदी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. न्यायालय में 26 लोगों का प्रकरण दर्ज हुआ था. उन्हें अतिक्रमण हटाने नोटिस भी दिया गया था. इसके साथ ही पंचायत स्तर पर निर्माणाधीन दुकान को नोटिस दिया गया था. करीब 80 दुकानों और निर्माणाधीन मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.''

Last Updated : Apr 5, 2023, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details