छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक्शन, नगर निगम ने 8 दुकानों में दी दबिश - action on single use plastic in dhamtari

धमतरी नगर निगम प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक्शन लिया है. निगम प्रशासन ने 8 दुकानों में दबिश दी है. जिसके बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया.

Action of Dhamtari Municipal Corporation
धमतरी नगर निगम का एक्शन

By

Published : Jul 4, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 10:48 PM IST

धमतरी: सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर शहर के आमापारा वार्ड कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना पड़ा. व्यापारियों ने कार्रवाई के खिलाफ दबाव बनाया. वहीं अधिकारियों से 2 दिन की मोहलत भी मांगी. दबाव बढ़ता देख तहसीलदार, एसडीएम और नगर निगम कमिश्नर मौके पर पहुंचे. वहीं दुकान खुलवाकर प्लास्टिक को जब्त कर लिया,लेकिन शटर बंदकर कार्रवाई किए जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है तो वही इस मामले में सफाई दी कि दुकान के अंदर कार्रवाई के दौरान बड़े अधिकारी मौजूद थे. फिलहाल इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें:पामगढ़ के कंजी नाले में फंसी दो जिंदगियां, एक को ऐसे बचाया गया !

दरअसल, नगर निगम के टीम सोमवार को दिनभर शहर के कई दुकानों में छापामार कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि टीम ने शहर के करीब 8 दुकानों में यह कार्रवाई की है. इन 8 दुकानों तकरीबन 3 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया. वहीं इन दुकानों से मिले प्लास्टिक को जब्त कर डिस्पोज के लिए भेज दिया है. इसके पहले नगर निगम लाउड स्पीकर के माध्यम से सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक धड़ल्ले से बिक रहा है. जिसको लेकर नगर निगम की टीम एक्शन मूड में है.

धमतरी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक्शन
बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर 1 जुलाई से पूरी तरह रोक लगा दी गई है. कोई सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग में लेगा तो उसके विरुद्ध पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत कार्रवाई होगी. इसमें जब्ती करने से लेकर प्रतिष्ठान पर कार्रवाई किया जाना है. हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था ना होने के कारण विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शहर में थोक विक्रेताओं के अलावा भी किराना और अन्य दुकानो से भी प्लास्टिक विक्रय किया जाता है. सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए 1 जुलाई से पहले जागरुकता कार्यक्रम चलाना था, लेकिन शहर में कोई कार्यक्रम नहीं किया गया है जिसका नतीजा यह है कि अभी भी यह प्लास्टिक बिक रहा है.इधर व्यापारियों ने 2 दिन की मोहलत मांगी है और प्रशासन से बैठक करने के बाद किसी प्रकार का सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की बात कही है. जिस पर प्रशासन ने व्यापारियों को 2 दिन का समय दिया है. इसके बाद भी यदि सिंगल यूज प्लास्टिक बेचते पाए जाने कार्रवाई करने पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है.
Last Updated : Jul 4, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details