धमतरी: जिले की यातायात पुलिस पर अक्सर अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं. इसकी शिकायत PHQ तक हुई थी, जिसके नतीजे में बीते 19 जून को धमतरी यातायात के प्रभारी सहित 7 कर्मचारियों के खिलाफ आईजी ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे, लेकिन करीब डेढ़ माह बीतने के बाद भी आईजी के निर्देशानुसार कार्रवाई नहीं हो पाई है.
अवैध वसूली करने वाले 4 लोगों पर नहीं हुई कार्रवाई, आईजी ने दिया था निर्देश - आरक्षक और दो नगर सैनिक
धमतरी यातायात के प्रभारी सहित 7 कर्मचारियों के खिलाफ आईजी ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे, लेकिन करीब डेढ़ माह बीतने के बाद भी आईजी के निर्देशानुसार कार्रवाई नहीं हो पाई है.
आरक्षक और दो नगर सैनिक पर नहीं हुई है कार्रवाई
आईजी आनंद छाबड़ा के आदेश में साफ लिखा था कि अवैध वसूली में सलिप्त पाए गए यातायात प्रभारी, उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, सहायक उपनिरीक्षक देवांगन और हवलदार ध्रुव सिन्हा को तत्काल यातायता से हटाया जाए.
आदेश में दो आरक्षक और दो नगर सैनिक को भी तत्काल प्रभाव से यातायात से हटाने के स्पष्ट आदेश दिए गए थे, लेकिन अभी तक सिर्फ भावेश शेंडे, एएसआई देवांगन और हवलदार ध्रुव सिन्हा के अलावा किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है. दो आरक्षक और दो नगर सैनिक आज भी यातायात में तैनात हैं.