छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई, सरकारी तंत्र में भी जांच शुरू

धमतरी नगर निगम ने कलेक्टर के आदेश पर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. प्रशासन के इस सख्त रवैये से भू-माफियाओं सहित संबंधित सरकारी विभागों में खलबली मची हुई है.

Action against illegal plotting
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Feb 14, 2020, 11:36 AM IST

धमतरीः नगर निगम धमतरी ने कलेक्टर के आदेश के बाद अवैध भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. निगम और शहर के आसपास के इलाकों में अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाने के आदेश दिए गए हैं. मामले में अब धमतरी कलेक्टर ने सरकारी तंत्र में छुपे भूमाफियाओ के मददगारों की लिस्ट भी तैयार करवानी शुरू कर दी है.

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई


दरअसल, नगर निगम की जांच में पाया गया है कि अवैध कॉलोनियों की जमीन का गलत तरीके से डायवर्सन किया गया है. इस पर जिला प्रशासन गलत तरीके से डायवर्सन करवाने वाले तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की जांच करवा रहा है. इसमें नगर और ग्राम निवेश विभाग और पटवारी से लेकर तहसीलदार भी कलेक्टर के रडार में है. प्रशासन के इस सख्त रवैये से भू-माफियाओं सहित संबंधित सरकारी विभागों में खलबली मची हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details