छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Rape cases increased in Chhattisgarh

नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिग को आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया गया है.

Rape cases in Chhattisgarh
गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 1, 2020, 9:57 PM IST

धमतरी: जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 5 महीने पहले एक युवक ने नाबालिग लड़की को उसके गांव से किडनैप करके उसे अपने साथ ले गया, और 5 महीने तक लगातार नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की की लापता होने की रिपोर्ट उसके पिता ने मगरलोड थाना में जनवरी महीने में लिखावाई थी. पिता के रिपोर्ट के बाद पुलिस ने लापता हुई लड़की की खोजबीन शुरू कर दी थी. इस बीच मगरलोड पुलिस को सूचना मिली की लापता लड़की गरियाबंद जिला के पितईबंद गांव में है. इस पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और नाबालिग को आरोपी नारायण मिरी के चंगुल से छुड़ाया गया. साथ ही आरोपी नारायण मिरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मगरलोड थाना प्रभारी ने दी जानकारी

मामले में मगरलोड थाना प्रभारी गगन बाजपेयी ने बताया कि नाबालिग लड़की को छिपाकर रखने और दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपी नारायण मिरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें:बलरामपुर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म के मामले

बता दें कि प्रदेश में लगातार नाबलिग बच्चियों के साथ अपराध बढ़ रहे हैं. बीते दिनों बलरामपुर के राजपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का केस सामने आया था, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा जून महीने में ही बेमेतरा में 2 नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटना हुई. जिसमें एक 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया, सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके अलावा 2 जून को भी नाबालिग के साथ अनाचार का मामला सामने आया था. रेप के बाद आरोपी मासूम को नेशनल हाईवे पर तड़पता छोड़कर फरार हो गया था. जिसके बाद मामले में गृहमंत्री ने भी संज्ञान लिया था. प्रदेश में बच्चों के साथ बढ़ता अपराध एक चिंतनीय विषय है.

पढ़ें:कोरिया: खाना मांगने के बहाने भाभी से किया दुष्कर्म, देवर गिरफ्तार

21 जून को कोरबा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

21 जून को ही कोरबा के कटघोरा पुलिस ने नाबालिग के साथ सिलसिलेवार तरीके से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के आरोप में एक विवाहित युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़ित नाबालिग के मुताबिक आरोपी उसे बहला फुसलाकर अक्सर सुनसान खेतों की ओर ले जाया करता था और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था. आरोपी ने कई बार घर पर भी सूनेपन का फायदा उठाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details