धमतरी:उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र मोहदी के कुसुमखुटा गांव में एक मादा नील गाय को जहरीला पानी देकर मारने का मामला सामने आया है. जिसे घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर ले जाकर आरोपी उसके मांस को आपस में बांट रहे थे. जिसकी सूचना मुखबिर के जरिए मोहदी वन विभाग के टीम को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर वन अमला पहुंचा और 7 आरोपियों को दबोचने में सफल रहे.
आरोपियों के कब्जे से धारदार कुल्हाड़ी, हसिया, डंडा बरामद किया गया है. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 9, 50, 51, 52 के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सभी को रिमांड में लिया गया है. पूरी घटना वन विभाग के लापरवाही के चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अब देखने वाली बात रहेगा कि क्या इस घटना के बाद वन विभाग की टीम द्वारा आसामाजिक तत्वों के लोगों के ऊपर नकेल कसी जाएगी. ये अपने आप में बड़ा सवाल बना हुआ है. आरोपियों का नाम राजू, शिवकुमार, गौतम गोंड, सुखदेव गोंड, भारत गोंड़, राजेन्द्र गोंड़ कुसुमखुटा के रहने वाले हैं.