Dhamtari News: चिट्ठी फेंककर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार, रकम नहीं देने पर बेटे को मारने की दी ती धमकी - धमतरी में महिमासगर वार्ड
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चिट्ठी लिखकर फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिटी कोतवाली थाना धमतरी और सायबर सेल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
By
Published : Jun 9, 2023, 7:20 AM IST
फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चिट्ठी लिखकर फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लिफाफा फेंककर बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने चार लाख नहीं देने पर बेटे को मार देने की धमकी पत्र में लिखा था. सिटी कोतवाली थाना धमतरी और सायबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्यवाही की है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
क्या है पूरा मामला: पुलिस के अनुसार, पेट्रोलिंग के दौरान बस स्टैण्ड धमतरी में महिमासगर वार्ड में रहने वाले प्रार्थी मोहम्मद जावेद के घर 5 जून की रात कोई अज्ञात व्यक्ति लिफाफा फेंक गया. जिसे खोलकर देखा, तो एक धमकी भरा पत्र था. जिसमें चार लाख रूपये की मांग की गई थी और नहीं देने पर मेरे बेटे को जान से मार देने की धमकी लिखा हुआ था. अगर पैसा देने को तैयार हो, तो अपने गोदाम में राईट का निशान लगा देना. 04 लाख रूपये को एक कार्टून में भरकर उसके ऊपर बच्चे का नाम लिखना और बुधवार को 11 बजे बस ड्रायवर को दे देना. इस संबंध में घर, दोस्तों और पुलिस को नहीं बताने की बात लिखा गया था.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: मामले की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिसन धमतरी ने टीम तैयार कर धमकी भरे पत्र के अनुसार एक कार्टून तैयार किया. आरोपी द्वारा लिखे गए पूरे प्लान के अनुसार पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से धमतरी बस स्टैण्ड से रायपुर तक अज्ञात आरोपी की पतासाजी की. पुलिस संतोषी नगर रायपुर पहुंची और बस की निगरानी करती रही. थोड़ी देर बाद अज्ञात व्यक्ति बस के आसपास मंडराते दिखा और बस से बाक्स लेने का प्रयास करने के दौरान पकड़ा गया.
बेटी की शादी के लिए रची थी साजिश: पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम फिरोज खान निवासी सदर बाजार धमतरी का बताया. उसने बताया कि मोहम्मद जावेद को वह पहले से जानता है. मेरी बेटी की सगाई होने के बाद उसकी शादी के लिए रकम की जरूरत थी. मोहम्मद जावेद को धमकी देकर रकम पाने के लिए आरोपी ने साजिश रची थी. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी फिरोज खान निवासी सदर बाजार कोष्टापारा धमतरी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना धमतरी में मामला दर्ज कर लिया है. संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है.