छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari Crime News :भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पर हमला करने वाले अरेस्ट

Dhamtari Crime News धमतरी में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष और उसके साथी पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.तीनों आरोपियों ने नशे की हालत में हमला किया था.ये हमला ढाबा में तोड़फोड़ करने से मना करने पर किया गया था.BJP Mandal President Anurag Chandrakar

Accused Arrested for attacking BJYM President
भाजयुमो अध्यक्ष पर हमला करने वाले अरेस्ट

By

Published : Jul 1, 2023, 2:55 PM IST

धमतरी :कुरुद में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष और उनके साथियों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस हमले में घायल भाजयुमो अध्यक्ष और उसके साथी का इलाज अस्पताल में जारी है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है.ये सभी आरोपी धमतरी के रहने वाले हैं.पुलिस ने तीनों ही आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करके कार्रवाई की है.


''सभी आरोपी धमतरी शहर के रहने वाले है.इनमें मनीष कुमार साहू निवासी लालबगीचा वार्ड,बिटटू उर्फ कृष्ण नायक निवासी हटकेशर वार्ड,ऋशम सोनी जोधापुर वार्ड शामिल हैं.सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ अब धारा 295,506,323,326,34, आईपीएसी 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.'' कृष्ण कुमार पटेल,एसडीओपी

Road Accident in Raipur : नवंबर 2021 तक 1597 हादसों में 428 ने गंवाई जान, ये हैं मुख्य एक्सीडेंटल जोन
Chhattisgarh Road Accident: कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत
रायपुर : पोहा पार्टी करने निकले 5 छात्रों की तेज रफ्तार कार ओवरब्रिज से गिरी, एक की मौत 4 घायल

कब हुआ था हमला :जानकारी के मुताबिक भाजयुमो कुरूद मंडल के अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर अपने साथी यशवंत साहू साथ देर रात खाना खाने कुरूद के छत्तीसगढ़ ढाबा में गया हुआ था.इसी दौरान नशे में चूर तीन युवक ढाबा में तोड़फोड़ करने लगे. ढाबा में तोड़फोड़ होते देख भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर युवकों को समझाया और ऐसा करने से मना किया. लेकिन शराबी युवकों ने उल्टा अनुराग और उसके साथी पर ही हमला बोल दिया.जिसमें अनुराग और उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया.जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया.लेकिन गंभीर चोटों के कारण दोनों ही घायलों को रायपुर अस्पताल में रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details