धमतरी : जिले में मंगलवार को एक नन्हे हाथी की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हाथी की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है.इस बात की पुष्टि धमतरी डीएफओ अमिताभ वाजपेयी ने की है. बीते मंगलवार को केरेगांव रेंज के मोंगरी गांव के पास दलदल में हाथी की लाश मिली थी. वन विभाग के मुताबिक 20 हाथियों का दल घटना स्थल के पास मौजूद है. वन विभाग के ने आस-पास की बस्तियों में अलर्ट जारी किया है.
दरअसल, धमतरी में पिछले एक हफ्ते से हाथियों का दल धमतरी के डुबान इलाके में डेरा डाले हुए है. 21 हाथियों का दल डुबान होते हुए कांकेर जिले के नरहरपुर के सरहद से वापस आ लौट रहा था, जहां हाथियों के दल से एक छोटे हाथी की दलदल में फंसने से मौत हो गई थी.हाथी की मौत की खबर मिलते ही डीएफओ अमिताभ वाजपेयी,रेंजर सहित वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा था.
डीएफओ अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि देर रात उरपुटी गांव में हाथी आने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने हाथियों के दल को गांव से भगाया गया था.इसके बाद सुबह वन अमले को सूचना मिली कि ग्राम मोंगरी के पास दलदल में हाथी का बच्चा फंस गया है. जब वन अमला पहुंचा तो हाथी का बच्चा दलदल में फंसा हुआ मृत पाया गया. फिलहाल, वन विभाग ने तीन साल के इस मृत हाथी का अंतिम संस्कार कर दिया है. वहीं आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.