धमतरी में दुर्घटना और बदहाल ट्रैफिक सिस्टम के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन - एबीवीपी
ABVP Protest धमतरी में गुरुवार को एबीवीपी ने पुलिस कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. एसपी कार्यालय घेरने आए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका.इस दौरान एबीवीपी और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई. प्रदर्शन के बाद धमतरी डीएसपी से एबीवीपी पदाधिकारियों ने चर्चा की.इसके बाद धरना प्रदर्शन रोका गया.Poor Traffic System Of Dhamtari
दुर्घटना और बदहाल ट्रैफिक सिस्टम के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन
धमतरी :एबीवीपी ने गुरूवार को शहर समेत जिले भर में बदहाल यातायात व्यवस्था के खिलाफ कलेक्टोरेट में हल्लाबोला. छात्रों की मांग थी कि स्कूल कॉलेज आने जाने के समय चौक चौराहे में पुलिस की व्यवस्था हो. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला धमतरी के सदस्यों ने जनपद कार्यालय के सामने से रैली के रूप में निकलकर नारे बाजी करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे. जहां विद्यार्थियों को पुलिस ने बेरीकेट्स लगाकर आगे बढ़ने से रोक दिया.
क्यों दिया एबीवीपी ने धरना :धमतरी में लगातार हो रहे सड़क हादसों से लोग नाराज हैं. सड़क पर दौड़ते ओवरलोड हाईवा पर नियंत्रण की मांग लंबे अरसे से शहरवासी कर रहे हैं.लेकिन पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. लेकिन प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया है कि 15 दिन के भीतर सभी दुर्घटनाजन्य स्थलों की पहचान कर हादसे रोकने के इंतजाम किए जाएंगे.
डीएसपी और छात्रों के बीच झड़प :ज्ञापन लेने पहुंची डीएसपी नेहा पवार और ABVP से जुड़े छात्रों के बीच यातायात व्यवस्था को लेकर गहमागहमी हुई. छात्रों का कहना है कि शहर में हाईवा वाहनों के चलने का कोई समय नहीं है. रेत भरकर वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं. जब जिले में रेत खदान वैध नहीं है तो आखिर कहां से रेत की सप्लाई हो रही है.छात्रों ने रेत का परिवहन कर रहे वाहनों को रोकने की मांग की.
उग्र आंदोलन की चेतावनी :एबीवीपी के मुताबिक जिले भर में अलग-अलग स्थानों में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. यातायात की चरमराई व्यवस्था के लिए पुलिस जिम्मेदार है. कुछ दिनों पहले भखारा कॉलेज की तीन छात्रा स्कूटी में जा रही थी. जिसे वाहन ने ठोक दिया. एक बहन की मौके पर मौत हो गई. ऐसी जगहों पर ब्रेकर बने. यदि अब भी जिला प्रशासन स्कूल कॉलेज मार्ग में चलने वाले भारी वाहनों की रफ्तार को रोकने के लिए कदम नहीं उठाता तो 7 दिन बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा.