छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाइवा की ठोकर से दौड़ लगाने निकले युवक की हुई मौत, ड्राइवर फरार

लॉक डाउन के दौरान दौड़ लगाने निकले युवक को हाइवा ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

a man dies in road accident
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Apr 29, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 7:58 PM IST

धमतरी/कुरुद:कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू किया गया है. लोगों को लगातार समझाइश दी जा रही है कि शासन प्रशासन के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें और घर में ही रहें, लेकिन कुछ लोग मानने के लिए तैयार ही नहीं है. लोग बाहर घूमने या फिर मॉर्निंग वॉक पर निकलने लगे हैं. इसके कारण सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. धमतरी में आज सुबह हाइवा की टक्कर से दौड़ लगाने निकले युवक की मौत हो गई.

कुरुद थाना के नवागांव गांव के रहने वाले प्रकाश कंवर जो कुरूद से मेघा सड़क पर दौड़ने के लिए निकला हुआ था, सड़क हादसे का शिकार हो गया. प्रकाश सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था और सुबह दौड़ने निकला था. इसी दौरान सुबह लगभग 4 बजे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे प्रकाश की मौत हो गई.

हाइवा ड्राइवर फरार

कुरूद थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. हादसे के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details