धमतरी/कुरुद:कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू किया गया है. लोगों को लगातार समझाइश दी जा रही है कि शासन प्रशासन के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें और घर में ही रहें, लेकिन कुछ लोग मानने के लिए तैयार ही नहीं है. लोग बाहर घूमने या फिर मॉर्निंग वॉक पर निकलने लगे हैं. इसके कारण सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. धमतरी में आज सुबह हाइवा की टक्कर से दौड़ लगाने निकले युवक की मौत हो गई.
कुरुद थाना के नवागांव गांव के रहने वाले प्रकाश कंवर जो कुरूद से मेघा सड़क पर दौड़ने के लिए निकला हुआ था, सड़क हादसे का शिकार हो गया. प्रकाश सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था और सुबह दौड़ने निकला था. इसी दौरान सुबह लगभग 4 बजे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे प्रकाश की मौत हो गई.