छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में दिव्यांग पर महिला की हत्या का आरोप - धमतरी मर्डर केस

धमतरी में मानसिक रोगी (मानसिक रूप से दिव्यांग) युवक ने लकड़ी की पटिया से पीट-पीटकर एक महिला की हत्या कर दी. हमले में दो युवक भी घायल हुए हैं. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. मृतक महिला खेत से भाजी तोड़कर घर वापस आ रही थी. इसी दौरान मानसिक रोगी ने महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

Woman killed in Dhamtari
धमतरी में महिला की हत्या

By

Published : May 21, 2021, 5:39 PM IST

धमतरी: जिले में मानसिक रूप से दिव्यांग युवक ने पलंग के पटिया से तीन लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया. घटना में 35 वर्षीय महिला आयती बाई मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में दो युवक घायल हो गए. मामला जिले के वनांचल इलाके के खल्लारी थाना क्षेत्र आमाबहार का है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक जंगल की ओर भाग गया. खल्लारी पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है.

जांजगीर चांपा पुलिस ने चोरी के 60 मोबाइल किए जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

युवक को परिजन घर में बांधकर रखते थे

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. युवक का एक साल से इलाज चल रहा है. युवक को उसके परिजन घर के अंदर बांधकर रखते थे. शुक्रवार सुबह आरोपी युवक टेमन नेताम, नग्न अवस्था में घर से लकड़ी का पटिया लेकर बाहर निकल गया. युवक किस तरह घर से बाहर निकल गया. पुलिस परिजन से पूछताछ कर रही है.

राजनांदगांव में बीच चौराहे पर बेची गई शराब, 4 प्लेसमेंट कर्मचारियों पर कार्रवाई

इस तरह घटना को दिया अंजाम

मानसिक रोगी युवक शुक्रवार सुबह लकड़ी की पटिया लेकर बाहर निकल गया. युवक ने खेत से भाजी-सब्जी तोड़कर घर वापस आ रही महिला आयती बाई मरकाम और वहीं खड़े दो युवक तुलसीराम और कामध्वज के ऊपर हमला कर दिया. हमले से युवकों ने खुद को तो किसी तरह बचा लिया. लेकिन आयती बाई की पीट-पीटकर टेमन ने हत्या कर दी. इस दौरान टेमन को हमला करते देख कोई उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सका. घटना के बाद वह जंगल की ओर भाग निकला. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details