धमतरी: श्यामतराई के एक मकान में गैस-सिलेंडर फटने से आग लग गई. घटना इतनी भयानक थी कि सिलेंडर फटकर दो हिस्सों में बंट गया. राहत की बात यह है कि घर में कोई था नहीं, इस कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. यह मकान बस्ती से अलग है. इस कारण आग सिर्फ झोपड़ी में लगी और आसपास नहीं फैली. पीड़ित दिलीप यादव शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा.
दरअसल, दिलीप अपने परिवार के साथ बाहर गया हुआ था. आग लगने के वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. वहीं घर घास-फूंस का होने के कारण पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. जबतक ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तब-तक पूरा घर जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अबतक नहीं मिली है.