धमतरी:छत्तीसगढ़ हाथियों के लिए कब्रगाह बनते जा रहा है. मंगलवार को फिर दो हाथियों की मौत हो गई है. रायगढ़ जिले में करंट से एक हाथी की मौत के बाद अब धमतरी में भी एक नन्हें हाथी की दलदल में फंसने से मौत हो गई है.
नन्हा हाथी गरियाबंद से धमतरी जिले में पहुंचे 21 हाथियों के दल का सदस्य था, जो जिले के डूबान क्षेत्र में विचरण के दौरान दलदल में फंस गया और दम तोड़ दिया. फिलहाल वन विभाग ने नन्हें हाथी का पोस्टमाटम कर उसे दफना दिया है. छत्तीसगढ़ में एक महीने में ये 6वीं मौत है.
ग्रामीणों ने देखा हाथी का शव
धमतरी जिले के उरपुट्टी गांव के जंगल में ग्रामीणों ने एक नन्हें हाथी का शव देखा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को दलदल से बाहर निकाला. जिसके बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की गई.
घटनास्थल से दूर थे अन्य हाथी