धमतरी: बीते दिनों खुलेआम रेत माफिया की गुंडागर्दी देखने को मिला था. रेत माफिया ने जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और उनके साथियों को एक कमरे में बंधक बनाकर, उनपर लाठी-डंडे और रॉड से जानलेवा हमला किया था. इस केस में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
जिला पंचायत सदस्य की पिटाई करने वाले 8 गिरफ्तार रेत माफिया के हमले में खूबलाल ध्रुव को गंभीर चोटें आई थी. मामले में आदिवासी समाज और बीजेपी के विरोध के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसपर संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. हमले में जिला पंचायत सदस्य के साथ उनके कुछ साथी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पढ़े: धमतरी: रेत माफिया की गुंडागर्दी, जिला पंचायत सदस्य को बंधक बनाकर पीटा
बीजेपी का आरोप है कि कोविड-19 की वजह से जिले के तमाम बार्डर पर बैरियर लगा है, बावजूद इसके घटना का मुख्य आरोपी नागेश्वर चंद्राकर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बीजेपी का आरोप है कि इस मामले में प्रशासन ढील बरत रही है. अभी तक सिर्फ मोहरों पर ही कार्रवाई की गई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए सोने की चेन और अंगूठी सहित मोबाइल बरामद किया है.
लाठी-डंडों से पिटाई
दरअसल, 15 जून से छत्तीसगढ़ में रेत खदानों को बंद करने के आदेश हैं. इसके बाद भी जिले में धड़ल्ले से रेत माफिया खदानों का संचालन कर रहा है. इन खदानों में देर रात जेसीबी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिसकी शिकायत मिलने पर जिला पंचायत सदस्य अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजपुर ढाभा रेत खदान पहुंचे थे. जहां माफिया के करीब 60 से 70 गुर्गों ने जिला पंचायत सदस्य और उनके कार्यकर्ताओं को बंधक बना लिया और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की.
पढ़े: अभनपुर: मानसून से पहले फिर सक्रिय हुए मुरुम माफिया