धमतरी:जिले में एक बार फिर रेत माफिया की गुंडागर्दी सामने आई है. कुरूद के गाड़ाडीह रेत खदान में इस बार जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू के साथ मारपीट की घटना हुई है. सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि के साथ मारपीट की यह घटना अब हाईप्रोफाइल बन सकती है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. जिला प्रशासन ने भी घटना की जांच के लिए SDM को जिम्मेदारी सौंप दी है.
दरअसल जिला पंचायत सदस्यों को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जिले के रेत खदानों में अवैध रूप से रेत का उत्खनन और भंडारण किया जा रहा है. जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य अवैध रूप से संचालित रेत खदान पर कार्रवाई के लिए निकले थे. इस दौरान अवैध रेत का परिवहन करने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई भी हुई है.
अब इस मामले में रेत खदान में उत्खनन करने वाले मालिक ने भी जिला पंचायत सदस्यों पर FIR करने की तैयारी कर ली है. उनका कहना है कि उन्होंने कोई अवैध काम नहीं किया है इसलिए वो भी अब जिला पंचायत सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं. खदान कर्मचारी का आरोप है कि जिला पंचायत के सदस्य खदान में रखी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ कर रहे थे, जिन्हें रोकने गए लोगों को भी उन लोगों ने मारपीट दिया.
रात में रेत खदान पहुंचे थे जिला पंचायत सदस्य
बीती रात जिला पंचायत सदस्य ने जिले के कपालपोड़ी, दमकाडीह और परेवाडीह रेत खदान का निरीक्षण किया. इसके बाद दो अलग-अलग टीम लगभग 1 बजे कुरूद इलाके के गाड़ाडीह पहुंची. आरोप है कि इस दौरान वहां पर मौजूद रेत माफिया और उसके गुर्गों ने जिला पंचायत सदस्य के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी. जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू के साथ दूसरे सदस्य भी थे, जब वे मौके पर पहुंचे तो माफिया वहां से भाग निकले.