धमतरी:कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन के कारण काम बंद होने से मजदूर अपने घरों को लौटने लगे हैं. हर राज्य की पुलिस ने बॉर्डर पर कड़ा पहरा किया हुआ है बावजूद इसके चोरी-छिपे मजदूर अपने घरों को लौटने की कोशिश कर रहे हैं.
धमतरी: अस्थायी सेंटर में रह रहे हरियाणा, राजस्थान के 4 मजदूर फरार - laborers escaped from dhamtari
धमतरी जिले के कुरुद ब्लॉक के अस्थायी सेंटर में रखे गए मजदूरों में से 4 मजदूर फरार हो गए.पुलिस जांच में जुटी है.
5 महीने पहले राजस्थान और हरियाण से काम करने ओडिशा गए 64 मजदूर भी वापस लौट रहे थे, उसी दौरान कुरुद ब्लॉक के कचना गांव में बिरेझर चौकी पुलिस ने उन्हें रोक दिया और सभी मजदूरों को शासकीय हाई स्कूल में ठहराया गया.जहां इनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था पुलिस-प्रशासन की तरफ से की गई. लेकिन बुधवार रात हरियाणा, राजस्थान के 4 मजदूर रात को छत पर जाने के लिए बनी सीढ़ी की खिड़की से फरार हो गए.
इसकी जानकारी उस समय हुई जब वहां उपस्थित मजदूरों ने सभी की गिनती की, फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.