धमतरी : एक तरफ जहां त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की गरमी देखने को मिल रही है, वहीं कुछ गांव ऐसे हैं जो अपने जनप्रतिनिधि सर्वसम्मति से चुनकर मिसाल पेश कर रहे हैं. धमतरी की 370 पंचायतों में सरपंचों और पंचों का चुनाव होना है, लेकिन नगरी की तीन पंचायतों ने आपसी सहमति से अपने जनप्रतिनिधियों चुन लिए हैं.
इन 3 गांवों ने बिना विरोध चुन लिए अपने जनप्रतिनिधि, मिलेगा इनाम - धमतरी की खबर
धमतरी के तीन गांव के ग्रामीणों ने बिना किसी विरोध के अपने जनप्रतिनिधि चुने हैं.
![इन 3 गांवों ने बिना विरोध चुन लिए अपने जनप्रतिनिधि, मिलेगा इनाम villages chose their public representatives](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5638159-thumbnail-3x2-dhamtari.jpg)
ग्रामीणों ने चुना अपना जनप्रतिनिधि
ग्रामीणों ने चुना अपना जनप्रतिनिधि
यहां न नामांकन हुआ, न स्क्रूटनी, न प्रचार और न मतदान. आपस में मिल बैठ कर तीन पंचायतों ने अपना नेता चुन लिया. नगरी ब्लॉक के तीन गांव मोदे, संबलपुर और बोडरा गांव ने अपने-अपने जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि गांव के माहौल में चुनावी नकारात्मकता भी नहीं घुलेगी.
इस तरह से यहां होने वाला खर्च भी बचेगा. सभी पंचायतों को शासन की तरफ से बतौर इनाम 2 लाख की राशि दिए जाने का फैसला लिया गया है.
Last Updated : Jan 8, 2020, 4:09 PM IST