धमतरी/कुरुदःभखारा क्षेत्र के कोलियारी गांव के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक सहित 3 स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मामला सामने आने के बाद छात्रों और परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना मरीज मिलने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है. साथ ही मरीजों के संपर्क में आने वालों की कोरोना जांच कराई जा रही है. स्कूल के आस पास रहने वाले लोग भी डरे हुए हैं.
शिक्षक सहित छात्र मिले कोरोना संक्रमित
भखारा क्षेत्र के कोलियारी स्थित हाईस्कूल में फिर कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. स्कूल में पाए गए कोरोना मरीज में एक शिक्षक भी शामिल हैं. वहीं तीन छात्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मामले की जानकारी देते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना केस मिलते ही स्कूल को तत्काल बंद करने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही अन्य स्कूलों में भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. मरीजों के संपर्क में आने वालों लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है.