छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत सदस्य से मारपीट का मामला, फरार रेत माफिया नागू चंद्राकर पर इनाम की राशि बढ़ाई गई - Action on sand mafia intensifies

जारोतराई रेत खदान मारपीट मामले में बदमाश नागू चन्द्राकर पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है. इसके साथ ही मारपीट में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने जिला पंचायत सदस्य से मारपीट की थी.

25-thousand-reward-declared-on-absconding-nagu-chandrakar-in-case-of-assault-in-dhamtari
नागू चंद्राकर पर 25 हजार का इनाम

By

Published : Jul 13, 2020, 5:19 PM IST

धमतरी:जारोतराई ढाभा रेत खदान में जिला पंचायत सदस्य के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. वहीं मुख्य आरोपी रेत माफिया नागू चन्द्राकर अब भी फरार है. जिला पंचायत सदस्य से मारपीट मामले को को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फरार बदमाश और रेत माफिया नागू चन्द्राकर पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है. ताकि नागू चंद्राकर जल्द गिरफ्तार हो सके.

रेत माफिया पर मारपीट का आरोप

दरअलस, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव से बीते दिनों रेत खदान में रेत माफिया नागू चन्द्राकर और उसके साथियों ने मारपीट की थी, जिसके बाद खूबलाल ध्रुव ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, तब से मुख्य आरोपी नागू चन्द्राकर फरार है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पहले 5 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया था, लेकिन आरोपी को पुलिस अब भी नहीं पकड़ पाई, जिसे देखते हुए पुलिस ने इनाम की राशि को बढ़ाकर 25 हजार रूपये कर दिया है.

अब धमतरी की रेत खदानों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही कर सकेंगे काम

धमतरी एएसपी मनीषा रावटे ने बताया कि मारपीट मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं मुख्य आरोपी रेत माफिया की तलाश लगातार जारी है. साथ ही आरोपी की लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है. बहुत जल्द आरोपी पुलिस हिरासत में होगा.

धमतरी में रेत माफिया के अतिक्रमण पर कार्रवाई, 18 एकड़ की जमीन से बेजा कब्जा हटाया गया

11 जुलाई को राजस्व विभाग ने की थी कार्रवाई

बता दें कि 11 जुलाई को राजस्व विभाग की टीम ने भी रेत माफिया नागू चन्द्राकर के खिलाफ कार्रवाई की थी. रेत माफिया के कब्जे से 11 एकड़ सरकारी जमीन को बेजा कब्जा से मुक्त कराया था. नागू चंद्राकर पर आरोप था कि उसने पंचायत के लोगों को डरा धमकाकर करीब 11 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था. इस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन की टीम ने रेत माफिया समेत कई लोगों पर कार्रवाई की थी. कार्रवाई के दौरान 18 एकड़ सरकारी जमीन से अतिक्रमणकारियों का बेजा कब्जा हटाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details