धमतरी: जिले के ग्राम सोरम में उस वक्त चीख पुकार मच गई जब मजदूरो से भरा एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 21 मजदूर घायल हो गए हैं. जिसमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी घायलों का इलाज धमतरी जिला अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि ग्राम सोरम के करीब 40 से ज्यादा मजदूर मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे हैं. सभी मजदूर वन विभाग की ओर से कराए जा रहे तालाब गहरीकरण कार्य में काम करने के लिए पास के गांव कसावही गए थे. काम होने के बाद करीब 20 से ज्यादा मजदूर पिकअप वाहन में सवार होकर वापस घर आ रहे थे. वहीं आते समय बोरिदखुर्द और सोरम के बीच नाला के पास पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में सवार 21 मजदूर घायल हो गए, जिसमें से चार मजूदर की हालत गंभीर है. सभी मजदूरों का इलाज धमतरी जिला अस्पताल में चल रहा है.