धमतरी : 21 हाथियों के दल अब भी जिले के जंगलों में विचरण कर रहा है. यह दल मगरलोड से होते हुए धमतरी-नगरी स्टेट हाइवे को क्रॉस कर मॉड़मसिल्ली डैम के आसपास पहुंच चुका है. हालांकि हाथियों के दल का रुख किस तरफ होगा यह अभी कह पाना मुश्किल है. लेकिन कहा जा रहा है कि ये दल अब कांकेर जिले की ओर आगे बढ़ रहा है. फिलहाल इस दल ने अब तक कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.
गरियाबंद के जंगल से पहुंचे हाथी
बता दें कि गरियाबंद के जंगलों से होते हुए मगरलोड ब्लॉक के उत्तर सिंगपुर क्षेत्र में हाथियों का दल कुछ दिन पहले पहुंचा था. इसके ग्राम बिरझुली के जंगलों से होते हुए हाथियों का दल नगरी ब्लॉक के केरेगांव वन परिक्षेत्र में पहुंच गया. वहीं इसके एक दिन पहले ये दल चहलकदमी करते हुए कुकरेल क्षेत्र के बरबांधा की ओर आगे बढ़ रहा था. शनिवार की शाम कुम्हड़ा गांव के पास 21 हाथियों के दल ने सड़क को क्रॉस किया.
पढ़ें- रायपुर: 8 जून से खुलेंगे सार्वजनिक स्थल, प्रशासन ने जारी किया आदेश