छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में सड़क हादसा, दो व्यक्ति की मौत और एक घायल - 2 people died in road accident

धमतरी में हुए सड़क हादसे में 2 व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक में एक बुजुर्ग भी शामिल है. वहीं इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है.

2-people-died-in-road-
धमतरी सड़क हादसा

By

Published : Oct 3, 2020, 8:27 PM IST

धमतरी : जिले में न रफ्तार थम रही है और न सड़क हादसे से होने वाली मौत का आंकड़ा. एक बार फिर तेज रफ्तार ने दो व्यक्ति को अपने चपेट में ले लिया है. बलियारा बोडरा के नहर बायपास रोड के नजदीक हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

धमतरी सड़क हादसा

बताया जा रहा है कि बलियारा निवासी प्रभु राम ध्रुव (70 वर्ष) अपने पुत्र परसराम ध्रुव के साथ वापस गांव लौट रहा था. तभी बोडरा पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें बलियारा निवासी प्रभुराम के साथ अन्य बाइक चालक गंगाराम नेताम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है मृतक गंगाराम नेताम सीताफल बेचने के लिए धमतरी आया हुआ था.

पढ़ें :जगदलपुर:मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

हादसे में बुजुर्ग को लेकर जा रहे परसराम को गंभीर रूप से चोट आई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. इधर सूचना मिलने पर अर्जुनी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

छत्तीसगढ़ में पिछले 1 महीने के दौरान सड़क हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की गई जान.

  • कोंडागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के पास दो ट्रकों में भिड़ंत. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.
  • महासमुंद में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई.
  • रायपुर में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 1 युवक की मौत, जबकि महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • कोंडागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के पास दो ट्रकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
  • बेमेतरा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.
  • रायपुर में सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े -

  • भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा होता है.
  • देश में होने वाले सड़क हादसों के शिकार 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के हैं.
  • देश में हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • इनमें करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो जाती है.
  • सबसे ज्यादा मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details