धमतरी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में धमतरी जिले को दो कॉलेजों समेत कई नई सौगातें दी हैं. धमतरी में हॉर्टिकल्चर कॉलेज, गौरव ग्राम कंडेल में डिग्री कॉलेज की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से इलाके में खुशी का माहौल है. यह कॉलेज आगामी सत्र से शुरू हो जाएगा, जिसके बाद आसपास के छात्राओं को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.
बता दें कि ऐतिहासिक गौरव ग्राम कंडेल के लोग लंबे समय से यहां कॉलेज की मांग कर रहे थे. हाल ही में जब गौरव ग्राम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गांधी विचार पदयात्रा की शुरुआत की थी तब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए कॉलेज की घोषणा की थी.
कॉलेज छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्हें अब पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. इससे समय की बचत होगी और परेशानी भी उठानी नहीं होगी.