रविवार देर शाम खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम चमेदा के जंगल में डीआरजी और पुलिस की स्पेशल टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली हुई थी. इसी दौरान आमझर और खल्लारी के बीच जंगल में टीम ने पानी का जरकिन बरामद किया जिसके बाद जवानों को वहां पर नक्सलियों के होने का अंदेशा हुआ जिस पर अलग अलग पार्टी बनाकर सर्चिंग की गई.
धमतरी: दो इनामी नक्सली गिरफ्तार, नक्सल सामग्री बरामद - 2 इनामी नक्सली गिरफ्तार
पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार नक्सलियों में से एक सीतानदी एरिया का कमांडर बताया जा रहा है.
सर्चिंग के दौरान डीआरजी के जवानों को देख दो नक्सली भागने लगे जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों नक्सली इनामी नक्सली है जिनमें एक सीतानदी एरिया कमांडर अजीत मोड़ियम और रामसु कुंजाम है जो चेरपाल थाना गंगालूर जिला बीजापुर और किस्टाराम जिला सुकमा का रहने वाला है.
टीम ने नक्सलियों के कब्जे से बैनर पोस्टर के साथ ही 3 टिफिन बम भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए टिफिन बम जमीन में गड़ा कर रखा था. बताया जा रहा है अजीत माड़कम और रामसु कुंजाम नक्सली कमांडर सत्यम गावड़े के साथ सक्रिय थे और इसके पहले कोंडागांव, कांकेर, गरियाबंद, धमतरी में करीब 17 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.