धमतरी: जिले के कुरूद में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर घटना की जानकारी होने और आरोपी को छिपने में मदद करने का आरोप है. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी राहुल दिली की मां प्रीति दिली और मामा टेकराम नवरंगे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें दोनों ने घटना की जानकारी होने और आरोपी को छुपाने की बात कबूली है. फिलहाल कुरूद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आरोपी को बचाने के कारण हुई गिरफ्तारी
धमतरी एसपी बीपी राजभानू (Dhamtari SP BP Rajbhanu) ने बताया कि आरोपी राहुल दिली ने घटना के दौरान शिक्षक दंपति के घर से चुराए गए गहनों को छिपाने का काम किया था. इन गहनों को छिपाने के लिए उन्होंने ये गहने अपनी मां को दिए थे. आरोपी की मां घटना के दूसरे दिन भागकर अपने ससुराल होते हुए मामा के घर गणेशपुर चली गई थी. जहां उसने वारदात की पूरी जानकारी अपने मामा टेकराम और मां प्रीति दिली को दी. घटना की पूरी जानकारी होने के बावजूद आरोपी राहुल दिली के मामा और आरोपी की मां ने घटना को छुपाकर आरोपी के छिपने और चुराए गए गहनों को छुपाने में सहयोग किया. पुलिस ने दो आरोपियों के पास से 2 सोने का झुमका, एक चांदी की पायल बरामद की है. मामले में धारा 460, 382, 201, 212, 414 जोड़ते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
कुरुद में दोहरे हत्याकांड का 10 दिन बाद खुलासा, आरोपी गिरफ्तार