छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उम्र महज 12 साल और जज्बा बेमिसाल, जान की परवाह किए बिना बचाई दो जिंदगियां

एक 12 साल की बहादुर बच्ची ने अपने सूझबूझ से 2 डूबते हुए मासूमों की जान बचाई है. धमतरी कलेक्टर ने बच्ची की बहादुरी को देखते हुए सम्मानित करने की बात कही है.

उम्र महज 12 साल और जज्बा बेमिसाल

By

Published : Aug 24, 2019, 7:55 PM IST

धमतरी:जिले के कानीडबरी गांव की 12 वर्षीय भामेश्वरी अपने जान की परवाह किए बिना तालाब के भरे पानी में कूद पड़ी और दो डूबते मासूमों को सकुशल बचा लिया. बहादुर बच्ची के इस हौसले पर परिवार सहित पूरे गांव वालों को अब फक्र है.

उम्र महज 12 साल और जज्बा बेमिसाल

दरअसल ये पूरा वाक्या धमतरी जिले कर कानीडबरी गांव का है. जहां सोनम नेताम और चांदनी साहू नाम के दो मासूम बच्ची स्कूल में छुट्टी होने के बाद गांव के तालाब नहाने गई थी. जो खेलते खेलते तालाब के गहरे पानी उतर गई.

पढ़ें : गौठान होने के बावजूद सड़कों पर घूम रहे मवेशी, बीजेपी ने योजना को बताया फेल

तालाब के गहरे पानी में कूद पड़ी भामेश्वरी
इस दौरान बच्ची को डूबता देखकर बहादूर बच्ची भामेश्वरी निर्मलकर बिना देर किये फौरन पानी में कूदकर कड़ी मशक्कत के बाद उसने सोनम और चांदनी को बचाकर बाहर निकालने में सफलता हासिल की. भामेश्वरी के जज्बे और हौसले की तारिफ गांव के हर एक के जुबान से सुनी जा सकती है. ग्रामीणों के मुताबिक बहादुर भामेश्वरी किसी फ़रिश्ता से कम नहीं और अब उनके साहस की इस मिसाल को सलाम करते फूले नहीं समा रहे हैं.

कलेक्टर करेंगे सम्मानित
भामेश्वरी की इस साहस को प्रशासन भी काबिल-ए-तारिफ बता रहे हैं और खास मौके पर सम्मानित करने की बात कह रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details