छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्यास मिटाने आए थे 12 हिरणों की जान लेने वाला गिरफ्तार, पानी में मिलाया था जहर - शिकारी

वन विभाग ने 12 घंटे के अंदर हिरणों की जान लेने वाले आरोपी रिखी राम ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से यूरिया और फंदे बरामद किए हैं.

कान्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 8, 2019, 3:38 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 7:11 PM IST

धमतरी:केरेगांव रेंज में जहरयुक्त पानी पीने से 12 हिरणों की मौत हो गई है. इस घटना ने कानन पेंडारी मामले की यादें ताजा कर दी हैं. वन विभाग की टीम ने 12 घंटे के अंदर आरोपी रिखी राम ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से यूरिया और फंदे बरामद किए गए हैं. आरोपी मोहलाई गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

प्यास मिटाने आए थे 12 हिरण, शिकारियों के जहरीले पानी ने मार दिया

बताया जा रहा है कि कुकरेल इलाके के मोहलाई जंगल के मुरुम खदान में बरसात का पानी जमा हुआ था, जिस पर शिकारियों ने जहर डाल दिया था. जब हिरणों के झुंड ने भटकते हुए मुरुम खदान पहुंचकर पानी पीया तो उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों ने वन महकमे को दी. इसके वन विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हिरणों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानें घटना की बड़ी बातें-

  • वन विभाग के दावों से इतर आए दिन जिले के जंगलों में जंगली जानवरों के शव मिलते रहते हैं, जिनमें ज्यादातर वन्य प्राणियों की मौत जहर या फिर शिकार से ही होती है.
  • जंगलों में रहने वाले बेजुबान पानी की तलाश में इंसानी आबाद की तरफ आते हैं. कभी शिकारियों के हत्थे चढ़ते हैं तो कभी आवारा कुत्ते उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं.
  • अधिकारों के मुताबिक खदान में जो बारिश का पानी भरा था उसी से अपनी प्यास बुझाने हिरण का झुंड यहां आता था. जिसे देख शिकारी ने पानी में जहर मिला दिया.
  • वहीं जहरीला पानी पीने से झुंड के सभी हिरणों की मौत हो गई है. अब इस पूरे मामले में खदान के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. वहीं स्फिनर डॉग और पुलिस की भी मदद ली जा रही है.
  • धमतरी में पहले भी कई बार हिरणों की खाल और सींगों की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है. यहां के शिकारियों का खाल माफिया से भी संबंध मिल चुका है.
Last Updated : Jun 8, 2019, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details