छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: नवोदय विद्यालय के 11 छात्र कोरोना संक्रमित

स्कूल खुलने के बाद अब छात्रों और स्टाफ में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं. धमतरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में 11 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है.

Jawahar Navoday Vidyalay
जवाहर नवोदय विद्यालय

By

Published : Mar 4, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 6:15 PM IST

धमतरी: नगर पंचायत कुरूद में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना की एंट्री से स्कूल में हड़कंप मच गया है. स्कूल में कोरोना जांच के दौरान 11 छात्र संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी संक्रमित छात्रों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. स्कूल को तीन दिन के लिए बंद भी कर दिया गया है.

नवोदय विद्यालय के 11 छात्र कोरोना संक्रमित

कोरोना काल के दौरान छत्तीसगढ़ में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 15 फरवरी से खुल गए. स्कूल खुलने के 1 हफ्ते बाद से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है. जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप की स्थिति है. पहले राजनांदगांव के एक निजी स्कूल में 2 छात्र और 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए. फिर सूरजपुर के प्रतापपुर के सरकारी स्कूल में 2 छात्र कोरोना संक्रमित मिले. उसके बाद यह सिलसिला अंबिकापुर तक जा पहुंचा. वहां भी सैनिक स्कूल में 8 कोरोना के केस सामने आए. अब धमतरी के नवोदय विद्यालय में भी 11 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

आखिर बच्चों को स्कूल भेजने से क्यों घबरा रहे हैं पैरेंट्स ?

कोरोना को लेकर घबराहट

कक्षा 9वीं और 12वीं क्लास के बच्चे स्कूल आ रहे हैं. लेकिन अब कोरोना का डर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर भारी पड़ रहा है. परिजनों में कोरोना को लेकर घबराहट है. बहरहाल स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल में विद्यार्थी सहित शिक्षकों की जांच करने की बात कही है. सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Mar 4, 2021, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details