धमतरी: प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान जारी है, लेकिन कोरोना वैक्सीन को लेकर कई लोग भ्रांतियों और अफवाहों से ग्रस्त हैं. जिसकी वजह से वे वैक्सीनेशन करवाने से बच रहे हैं. इस बीच धमतरी जिले के मगरलोड की पांच पंचायतों ने मिसाल कायम की है. इन पांचों पंचायतों में 45 साल से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है. इन्होंने टीके की पहली डोज लगवा ली है और दूसरी डोज के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
इन पांचों पंचायतों में मगरलोड के हसदा, धौराभाठा, अमलीडीह, दुधवारा और कुल्हाड़ीकोट पंचायत शामिल हैं. इनमें से ग्राम हसदा के ग्रामीणों ने खुद आगे आकर टीकाकरण कराया. नतीजतन आज इस गांव के 45 साल से अधिक उम्र के सब लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. चार अन्य पंचायतों में प्रशासनिक पहल और जनप्रतिनिधियों की समझाइश असर कर गई. यहां भी शत-प्रतिशत लोग वैक्सीनेटेड हो गए हैं. अब जागरूकता के साथ दूसरे डोज की बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में विफल हो सकता है 18+ का वैक्सीनेशन, सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा खत
दीवार लेखन के जरिए लोगों को किया जागरूक
ग्रामीणों ने बताया कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को टीकाकरण केन्द्र तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई, साथ ही दीवार लेखन के जरिए भी लोगों को जागरूक किया गया. इस वजह से इन गांवों में सार्थक परिणाम सामने आए.
प्रशासनिक अधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक
कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर निचले स्तर तक के प्रशासनिक अमले ने काम किया. एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, डॉक्टर्स, पटवारी, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, शिक्षकों ने संयुक्त रूप से मिलकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया. प्रशासनिक अमले ने जुनून के साथ काम करते हुए लोगों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं टीकाकरण से जुड़ी सभी तरह की भ्रांति को दूर किया. इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच-पंच ने भी आगे बढ़कर अपनी भागीदारी निभाई.
इन पंचायतों ने उम्मीद जगाई है कि अगर सब इसी जोश के साथ टीकाकरण में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे, तो जल्द ही पूरे जिले में टीकाकरण हो जाएगा. जिससे कोरोना महामारी से बचाव संभव हो पाएगा.